Guna road accident: सड़क किनारे खड़े बीजेपी नेता समेत तीन लोगों को कार ने रौंदा, दो की मौत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Guna road accident: दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार रात अस्पताल पहुंचे..!!

MP road accident: मध्य प्रदेश में मंगलवार 9 अप्रैल रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पायलट ट्रेनिंग के लिए आए दो युवकों ने अपनी कार से बीजेपी पदाधिकारी, सरपंच पति और सरपंच संघ अध्यक्ष को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बीजेपी पदाधिकारी और सरपंच पति की मौत हो गई है, जबकि सरपंच संघ अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद गुना संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 अप्रैल बुधवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 11.45 बजे गुना की न्यू सिटी कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर भाजपा जिला मंत्री आनंद रघुवंशी, मोहनपुर सरपंच के पति कमलेश यादव और सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ बात कर रहे थे। 

इसी दौरान अंबेडकर चौकड़ी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। इस घटना में कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। आनंद को भोपाल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। जबकि मनोज को इंदौर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि कार चालक और उसके साथी नशे में थे। दोनों युवक नोएडा और हैदराबाद के रहने वाले हैं। दोनों यहां शिव एकेडमी में पायलट की ट्रेनिंग ले रहे थे। कार चालक ने स्कूटर को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह बुरी तरह फंस गया। 

हादसे की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात में अस्पताल पहुंचे। बुधवार को सिंधिया के गुना और बमोरी में कई कार्यक्रम थे, जिसके लिए वह मंगलवार देर रात गुना पहुंचे। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।