स्टोरी हाइलाइट्स
स्वस्थ आग्रह कार्यक्रम समापन: पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के प्रमुख बिंदु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वस्थ आग्रह......
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वस्थ आग्रह कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि, प्राइवेट हॉस्पिटलस को अपने यहां उपचार की दरों को बाहर लगाना होगा और वो न्यायसंगत होगी उन्होंने कहा इस महामारी से निपटने में प्राइवेट सेक्टर का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा, जहाँ जरूरत होगी वहां कोरोना किल अभियान का दूसरा चरण संचालित होगा। लोगों को पौराणिक पात्रों के द्वारा जागरूक किया जाएगा।
https://youtu.be/ycK5_WOcK04
पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के प्रमुख बिंदु
जहां आवश्यक है कोरोना किल अभियान का दूसरा चरण संचालित होगा।
जिला कोविड केयर सेंटर बनेंगे।
सीएम ने कल और एसजे प्राप्त सुझावो की जानकारी दी।
सकारात्मक खबरें भी हों,ये भी सुझाव आया।
कोरोना वारियर्स की कहानियां मीडिया में आएं।
जांच रिपोर्ट जल्दी मिले।
कोविड मित्र डेस्क हों ।
लोगों को पौराणिक पात्रों cse समझाएं।
बिना लक्षण वालों की देखरेख हो।
जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार हो।
जांच शुल्क की लिस्ट प्रदर्शित की जाएं ।
36,000 बेड का प्रबंध होगा।
निजी अस्पताल बेड आरक्षित करें। जैसे एल एन सी टी,पीपुल्स के hospital में व्यवस्था होगी।
कुछ जांच दरें तय हुई हैं,अन्य दरें भी निर्धारित।