मप्र की दो परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं को प्रारंभ कराने बनी उच्च स्तरीय समिति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

परमाणु ऊर्जा परियोजना को प्रारंभ कराने के लिये अपर मुख्य सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में उच्च राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है..!

भोपाल। राज्य सरकार ने मंडला के चुटका में चौदहसौ मेगावाट और शिवपुरी जिले में भीमपुर में 28 सौ मेगावाट वाली परमाणु ऊर्जा परियोजना को प्रारंभ कराने के लिये अपर मुख्य सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में उच्च राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। 

समिति में जल संसाधन एवं लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त जबलपुर संभाग, कलेक्टर मंडला, संचानक न्युक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इण्डिया, कार्यपालक संचालक वाणिज्य न्येक्लियर पावर कारपोरेशन, परियोजना निदेशक चुटका एवं भीमपुर न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन सदस्य बनाये गये हैं जबकि चुटका परियोजना के इकाई प्रमुख को समन्वयक बनाया गया है।

यह समिति दोनों परियोजनाओं का संचालन प्रारंभ होने तक बनी रहेंगी तथा भूमि अधिग्रहण, क्रय, मुआवजा एवं वितरण, पुनर्वास आदि में सहयोग करेगी और विभिन्न एनओसी प्राप्त कराने एवं जनसुनवाई में भी मदद देगी।