IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में 9 दिन का ब्रेक, खास रिफ्रेशमेंट पर इंग्लिश टीम


स्टोरी हाइलाइट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 से, यूएई पहुंची इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से होना है। ऐसे में दोनों टीमों को लंबा गैप मिल गया। इसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की टीम रिफ्रेश होने के लिए यूएई पहुंच गई है। यहाँ रिफ्रेश होने के बाद टीम तीसरे टेस्ट में तरोताज़ा हो मैदान में उतरेगी।

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बताया कि यह काफी रिलैक्सिंग है। भारत आने से पहले अबु धाबी में टीम ने काफी मेहनत की है, यह ध्यान में रखते हुए कि वे सभी पहले से ही काफी क्रिकेट खेलकर यहां आए थे। हमने लगातार ट्रेनिंग की। दो टक्कर के टेस्ट मैच खेले और अब इन सब से दूर रहने का एक अवसर है।

मैकुलम ने यह भी खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेटर इस लंबे ब्रेक में घर पर ही रहेंगे। मैकुलम के मुताबिक़ मैं राहुल द्रविड़ से बात कर रहा था और उन्होंने बताया कि उनके सभी लड़के भी घर जा रहे हैं। हमारे लिए घर थोड़ा दूर है इसलिए हमने अबु धाबी को चुना है और हम परिवारों के साथ घूमने का मजा लेंगे। फिर जब हम राजकोट पहुंचेंगे, तो हम कड़ी मेहनत करेंगे।

भारतीय खिलाड़ियों के 12 फरवरी को तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंचेंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अगले सोमवार को लौटेंगे और राजकोट में मैच शुरू होने से दो दिन पहले उनका अभ्यास सत्र होगा।