भारत ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव: प्रधानमंत्री मोदी


स्टोरी हाइलाइट्स

In the Davos Dialogue of the World Economic Forum on Thursday, Prime Minister Modi said that today, India is among those countries which have been able

आज गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज भारत उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है। भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है। https://twitter.com/ANI/status/1354762879187075075?s=20 उन्होंने कहा कि, अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं, आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं। ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर, ज्यादा गति से मदद करने में सहायता करेंगी। PM मोदी ने कहा कि, जब दुनिया के अनेक देशों में एयरस्पेस बंद था तब 1 लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भी भेजी। अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है उन्होंने कहा कि, हमारा आत्मनिर्भर भारत अभियान वैश्विक अच्छी और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के पास वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की क्षमता और विश्वसनीयता है