इंदौर में वकालत की पढ़ाई करने आए बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा। एक नोट में उन्होंने एक दोस्त द्वारा दिए गए गिफ्ट का जिक्र किया और लिखा- टेडी बियर को मत छूना।
टीआई अनिल यादव ने बताया, खिलचीपुर (राजगढ़) निवासी 21 वर्षीय विजय दांगी ने जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अनिल गोधा इस्टेट कालोनी में रहता था। वह नरसिमुंजी कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। पिता बापूलाल सरपंच हैं और सड़क ठेकेदार और क्रेशर मशीन भी चलाते हैं। बड़ा बेटा अजय ने BBA कर चुका है। इस बात का जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है।
पुलिस को कमरे से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। एक पन्ने पर उसने लिखा कि यह सामान मेरे दोस्त का है। दूसरे पेज पर लिखा था कि मेरा फोन सिर्फ मेरे भाई के फिंगर प्रिंट से ही अनलॉक हो सकता है। मैंने उसका पासवर्ड अपने भाई को उसके मोबाइल पर भेजा। तीसरे पन्ने में विजय अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखता है कि अपनी मौत का जिम्मेदार वह खुद है।