प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में तीस साल पुराने ग्रेडिंग-क्लीनिंग प्लांट डिस्मेंटल होंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंडी बोर्ड ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि प्रदेश की चयनित कृषि उपज मंडी प्रांगणों में ग्रेडिंग-क्लीनिंग प्लांट स्थापना की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है..!!

भोपाल: प्रदेश की कतिपय कृषि उपज मंडियों में तीस साल पुराने अनुपयोगी ग्रेडिंग-क्लीनिंग प्लांट हैं जिन्हें डिसमेंटल यानि तोडऩे के लिये राज्य मंडी बोर्ड ने अपने सभी तकनीकी संभागों के कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश जारी किये हैं। मंडी बोर्ड ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि प्रदेश की चयनित कृषि उपज मंडी प्रांगणों में ग्रेडिंग-क्लीनिंग प्लांट स्थापना की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 

प्रदेश की कुछ कृषि उपज मंडियों में पूर्व में स्थापित लगभग 30 वर्ष पुराने ग्रेडिंग-क्लीनिंग प्लांट अनुपयोगी स्थिति में हैं जिनका डिस्मेंटल कर उनका अपलेखन किया जाये और इसकी सूचना मंडी बोर्ड को दी जाये।