गर्मी से निजात पाने के लिए शहर में कूलर और AC का ज्यादा इस्तेमाल शुरू हो जाता है। ठंडक पाने के लिए इन दोनों के इस्तेमाल में कुछ तरीकों को अपनाकर गर्मी में ठंडक का मज़ा लिया जा सकता है। आइये जानते हैं ऐसे ही टिप्स-
कूलर-
1. कमरे के अंदर कूलर रखा है कि यह कमरे को जल्द ठंडा नहीं करेगा। कूलर को हमेशा ठंडी जगह व खुली जगह रखें।
2. यदि कूलर कमरे के बाहर है, लेकिन उस पर सीधी धूप आती है कि कूलर कमरे को कूल कम करेगा। कमरे में गर्म हवा आएगी।
3. कूलर में पानी नियमित भरें। टैंक में पानी कम होने से गर्म हवा आती है। इसके पानी को बदलते भी रहें। इसमें लगने वाले वाले कूलिंग पैड को भी ठीक रखें। ठंडक अच्छी होती है।
4. कूलर में हमेशा ठंडा पानी ही डालें। इससे कूलर ठंडी हवा देगा। साथ ही कूलर के पाइप का भी ध्यान रखें। कहीं मुड़ा हुआ तो नहीं है। कचरा तो नहीं आ गया।
5. कूलर चलाते समय घर में वेंटीलेशन का ध्यान रखना चाहिए। इससे भी ठंडक पर असर पड़ता है।
एसी -
1-एसी चलाते समय कमरे की लाइट्स बंद और पर्दे लगे होने चाहिए। इससे ठंडक बढ़ती है।
2-एसी के साथ पंखा भी चलाएं। इससे कमरे को ठंडा होने में कम समय लेगा। पंखा चलाने से एसी की कूलिंग पूरे कमरे में जल्द फैलती है।
3-हर सप्ताह एसी के फिल्टर की सफाई करते रहें । फिल्टर में डस्ट फंसने से कूलिंग पर असर पड़ता।
4-एसी चलाने से पहले खिड़की व दरवाजे बंद करे देंगे तो कमरा जल्द ठंडा होगा।
5- एसी के फ्लैप की भी जांच कर लें। अगर फ्लैप कम खुलेंगे तो कूलिंग भी कम होगी। शुरू में फिंस को मूविंग मोड पर रखें।