मध्य प्रदेश: आदिवासियों को सिर्फ राजनीति का मोहरा बनाती कांग्रेस -ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश के ग्रहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण .....

मध्य प्रदेश के ग्रहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण काबू में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 11 नए केस आए हैं, जबकि 4 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 107 और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के करीब 64,902 टेस्ट हुए। ग्रहमंत्री मिश्रा ने कहा कि, कोरोनावायरस काल की चुनौतियों से जूझने के बाद GDP की ग्रोथ रेट 20.1% होना और सेंसेक्स का इतिहास बनाना अर्थव्यवस्था की मजबूती को दिखाता है। राहुल गाँधी के लिए GDP का मतलब G से गांधी परिवार, D से दिग्विजय सिंह, P से पी चिदंबरम है। सवाल उठाने से पहले उन्हें थोड़ा अध्ययन करना चाहिए। https://twitter.com/drnarottammisra/status/1433307227054510080?s=20 https://twitter.com/drnarottammisra/status/1433309304308699136?s=20 .ग्रहमंत्री मिश्रा ने कहा, मध्य प्रदेश कांग्रेस आदिवासियों को सिर्फ राजनीति का मोहरा बनाती है और उसके कल्याण के नाम पर केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है। आदिवासी सम्मेलन करने से पहले कमलनाथ यह बताएं कि उन्होंने 15 महीने की अपनी सरकार में आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए क्या किया? मध्यप्रदेश: कांग्रेस कार्यालय में लगे होर्डिंग्स पर हंगामा, पोस्टर में दिखाया कमलनाथ को कृष्ण और सीएम शिवराज को कंस