MP Weather Update: इन दिनों मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है। एक दिन पहले भोपाल समेत 25 जिलों में भारी बारिश हुई। राज्य के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। इसके साथ ही एक और ट्रफ और एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र भी सक्रिय है, जिसके चलते राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार यानी 2 जुलाई के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने आज नीमच, मंदसौर, रतलाम, सिंगरौली, मऊगंज, सिद्धि, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और जबलपुर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक पानी गिरेगा। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के सभी जिलों में बिजली गिरने की संभावना है।
बीते दिन दतिया, भोपाल, जबलपुर, रीवा, बालाघाट, टीकमगढ़, उमरिया, मऊगंज, गुना, नर्मदापुरम, छतरपुर, रायसेन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सिद्धि, नरसिंहपुर, शिवपुरी, मंडला, आगर-मालवा, देवास, सीहोर समेत 25 जिलों में बारिश जारी रही। इस दौरान बालाघाट में सबसे ज्यादा 2.75 इंच बारिश हुई। इसके अलावा सीधी में डेढ़ इंच, श्योपुर-सिवनी में एक इंच, बैतूल, शिवपुरी-मंडला में 4.5 इंच और पचमढ़ी-छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में आधा इंच बारिश हुई।
आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते पूरा मध्य प्रदेश जलमग्न हो गया है। यहां नदियां-नाले उफान पर हैं। ज्यादातर झरने अपने जलस्तर पर पहुंच गए हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के चलते शिवपुरी के ग्रामीण इलाके जलभराव से प्रभावित हुए हैं। कई जगह जलभराव के चलते सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है।
बैतूल जिले में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के बीच सतपुड़ा डैम के 7 गेट 2-2 फीट तक खोल दिए गए हैं। वहीं, 11578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और नादिया घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
बता दें कि मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जिले में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई। बता दें कि जिले में अब तक 182 मिमी बारिश हो चुकी है। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।