मंत्री के अनुमोदन के बाद तबादला सूची में गड़बड़ी करने पर अधीक्षक को हटाया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अधीक्षक दिलीप कुमार पाटिल द्वारा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के अनुमोदन से आई तबादला सूची में जानबूझकर शीघ्रलेखक सूबीराज का नाम अलग से जोड़ दिया गया..!!

भोपाल: मप्र के जल संसाधन विभाग के भोपाल स्थित कार्यालय प्रमुख अभियंता में एक अधीक्षक द्वारा तबादला सूची में गड़बड़ी की गई जिस पर उससे तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया गया है और उसे उसके कार्य से हटाकर अन्यत्र पदस्थ कर दिया गया है। 

दरअसल अधीक्षक दिलीप कुमार पाटिल द्वारा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के अनुमोदन से आई तबादला सूची में जानबूझकर शीघ्रलेखक सूबीराज का नाम अलग से जोड़ दिया गया जिसे प्रमुख अभियंता विनाद कुमार देवड़ा ने इसे गंभीर कदाचरण माना।