म.प्र. सरकार ने बाजार से उठाया 4,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति को “स्थिर एवं मजबूत” बताते हुए यह कर्ज लेने का औचित्य प्रस्तुत किया है..!

भोपाल। राज्य सरकार ने मंगलवार को आरबीआई मुंबई कार्यालय के माध्यम से अपनी सिक्योरिटीज बेचकर 4,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज उठाया है।

यह कर्ज तीन हिस्सों में लिया गया है—1500 करोड़ — 16 वर्ष बाद चुकाया जाएगा. 1500 करोड़ — 22 वर्ष बाद अदा किया जाएगा. 1000 करोड़ — 19 वर्ष बाद चुकाया जाएगा ।

तीनों पर वर्ष में दो बार कूपन रेट के आधार पर ब्याज चुकाया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में अब तक राज्य सरकार 46,600 करोड़ रुपये का कर्ज बाजार से ले चुकी है। वर्तमान में राज्य पर कुल कर्ज भार साढ़े चार लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है।

सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति को “स्थिर एवं मजबूत” बताते हुए यह कर्ज लेने का औचित्य प्रस्तुत किया है।