महाशिवरात्रि 2024: CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना


Image Credit : X

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के पवित्र महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पत्नी के साथ बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। 

इस मौके पर उन्होंने कहा, 'आज मैंने संकल्प लेकर बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि प्रदेश की जनता पर उनकी कृपा बनी रहे।' जय श्री महाकाल #महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज मैंने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर जगत के मंगल और कल्याण की कामना की। 

सीएम मोहन यादव ने X  हैंडल पर लिखा कि "नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय! नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय!!"

आपको बता दें कि शिवरात्रि के मौके पर उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यहां देशभर से श्रद्धालु पूजा और दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

यह दिन शिव भक्तों के लिए बहुत खास है और महाकालेश्वर मंदिर को सबसे पुराने और पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव स्वयं यहां प्रकाश स्तंभ के रूप में प्रकट हुए थे। महाशिवरात्रि पर यहां महाकाल का विशेष श्रृंगार होता है और इस दिन यहां पूजा का विशेष महत्व है।