स्टोरी हाइलाइट्स
भोपाल: राज्य शिक्षा केन्द्र ने शासकीय ब्रेल प्रेस भोपाल अधीक्षक को आदेश दिया है कि वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा-1 से 8 तक की ब्रेल लिपि की 1254 किताबें...
MP: कक्षा एक से कक्षा आठ तक के लिये ब्रेल लिपि की 1254 किताबें छपेंगी..डॉ. नवीन जोशी
भोपाल: राज्य शिक्षा केन्द्र ने शासकीय ब्रेल प्रेस भोपाल के अधीक्षक को आदेश दिया है कि वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा-1 से कक्षा 8 तक की 1254 पाठ्य पुस्तकों को ब्रेललिपि में मुद्रित किया जाये। आदेश में बताया गया है कि इस सत्र हेतु प्रारंभिक शिक्षा में प्रदेश की शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों हेतु प्रदेश के विद्यालय में प्रचलित पाठ्यक्रम अनुसार कक्षावार पाठ्यपुस्तकों के सेट्स ब्रेललिपि में मुद्रित कर सत्र 2021-22 में जिलों को प्रदाय की जायें।
पुस्तकों के मुद्रण हेतु शर्ते रहेगी कि समस्त ब्रेल पाठ्यपुस्तकों का द्वितीय खण्ड 31 अगस्त 2021 तक अनिवार्यत: उपलब्ध कराना होगा। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सेट बाद में आदेशित किये जा सकेगें। इसकी तैयारी रखें कि 15 दिवस में अतिरिक्त पुस्तकें प्रदाय की जा सकें। ब्रेल पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण हेतु मास्टर कॉपी (सीडी) आपके पास पूर्व से उपलब्ध है। अत: इसका पृथक से भुगतान नहीं किया जावेगा।
एनसीईआरटी नई दिल्ली की पुस्तकें मध्यप्रदेश में लागू करने के कारण जिन कक्षाओं एवं विषयों की पस्तकें बदली हैं उनकी मास्टर कॉपी (सीडी) तैयार करने हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र से मुद्रण के पूर्व व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्राप्त करें। ब्रेल पाठ्यपुस्तकों की मुद्रण की दरें गत वर्षानुसार दो रूपये प्रति पृष्ठ रहेगी। इस वर्ष 2021-22 की ब्रेल पाठ्यपुस्तक मुद्रण की एस्टीमेंटेड कास्ट प्रस्तुत करें। जिलों को ब्रेल पाठ्यपुस्तकें प्रदाय करने के उपरांत प्राप्तकर्ताओं की पावती हस्ताक्षर, पद एवं कार्यालय की मुद्रा सहित अभिप्रामाणित कर देयक के साथ प्रस्तुत करने पर ही भुगतान किया जायेगा। उक्त पुस्तकों के कागज 140 जीएसएम के होने चाहिए। गुणवत्ता परीक्षण उपरांत अंतिम भुगतान किया जायेगा।
Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये Newspuran से।