MP: जागरुकता अभियान सफल बनाने के लिए सीएम ने की जिलों से बातचीत..


स्टोरी हाइलाइट्स

MP:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वी सी द्वारा जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की. उनसे सुझाव भी प्राप्त किए...

MP: जागरुकता अभियान सफल बनाने के लिए सीएम ने की जिलों से बातचीत.. MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वी सी द्वारा जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की. उनसे सुझाव भी प्राप्त किए. अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में इंदौर से 27 प्रतिशत और भोपाल से 25 प्रतिशत कोरोना केस आ रहे. साथ ही गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा जनप्रतिनिधि,अधिकारी मास्क लगाएं, "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें. जन जागरण अभियान जोर शोर से चलाएं. सीएम ने कहा लोगों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाकर,मास्क लगाने की समझाइश दें, उन लोगों को रोकें, टोकें, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया है. धर्मगुरु सहयोग करें, जनता से अपील करें. विधायक ,सांसद नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. सामाजिक संगठन सक्रिय हों एन एस एस,एन सी सी के कार्यकर्ता जुटें. कोरोना से बचाव के अभियान को सफल बनाएं.  मेरी होली मेरे घर अभियान चले, सतर्क रहें, मेले न लगाएं, बीस से अधिक संख्या के आयोजन न हों. क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप ये सुनिश्चित करें,व्यवस्थाएं. कोरोना की रफ्तार थम जाए, लॉकडाउन न लगे, हम सभी की यही कोशिश हो, क्योंकि बहुत मुश्किल से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाए हैं. मप्र को सुरक्षित रखने में हम अवश्य कामयाब होंगे.