MP Lokasabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.22 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीटें शामिल हैं। एमपी में 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
भोपाल लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक मतदान की स्थिति इस प्रकार से है…..
बैरसिया 14.95% वोटिंग
भोपाल उत्तर 12.59% वोटिंग
नरेला 14.4 % वोटिंग
भोपाल दक्षिण पश्चिम 12.1% वोटिंग
भोपाल मध्य 12.14 % वोटिंग
गोविंदपुरा 15.15% वोटिंग
हुजूर 10.00% वोटिंग
सीहोर 12.39% वोटिंग
सुबह 9 बजे तक मप्र में हुआ 14.43% मतदान, सीट बार वोटिंग परसेंट
राजगढ़- 16.57%
गुना- 16.43%
बैतूल- 15.97%
विदिशा- 15.85%
सागर- 14.58%
भोपाल- 14.43%
ग्वालियर- 12.75%
मुरैना- 12.43%
भिंड- 12.23%
भिंड में वोट डालने जा रहे एक युवक को कुछ लोगों ने घेरकर गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी। इधर, मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस प्रशासन पर वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। मुरैना के एक और गांव में गाड़ी खेड़ा बूथ बनाए जाने से नाराज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। डॉ. मोहन सरकार के मंत्री हैदर सिंह कंसाना इसी गांव के हैं।
विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने से पहले अपने गांव जैत में पूजा की। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले दो चरणों को ध्यान में रखते हुए इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान दल में करीब 81 हजार कर्मचारी हैं।