भोपाल: राज्य सरकार ने एमएसएमई विभाग के अंतर्गत प्रदेश में 14 नये औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित किये हैं। इनमें बालाघाट जिले की तहसील लालबर्रा में 64.724 हैक्टेयर में फैला कनकी, कटनी जिले की तहसील कटनी में 19.52 हैक्टेयर वाला टिकरिया तखला, सागर जिले की तहसील रहली में 21.202 हैक्टेयर वाला पटनाककरी, बैतूल जिले की तहसील मुलताई में 21.69 हैक्टेयर वाला मोही, उज्जैन जिले की तहसील खचरौद में 17 हैक्टेयर में फैला फर्नाखेड़ी, उज्जैन जिले की ही महिदपुर तहसील में 43.46 हैक्टैयर वाला गोगापुर, आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील में 9.01 हैक्टैयर वाला आकली, सीहोर जिले की बुधनी तहसील में 6 हैक्टैयर वाला टाय क्लस्टर बुघनी, नीमच जिले की तहसील नीमच में 4 हैक्टैयर वाला कनावटी एवं इसी जिले की तहसील जावद में 5.54 हैक्टैयर वाला मोरका, खरगौन जिले की तहसील महेश्वर में 49.826 हैक्टैयर वाला मातमूर, खरगौन जिले में ही तहसील सनावद में 9 हैक्टैयर वाला सनावद एवं इसी जिले की बड़वाह तहसील में 23.48 हैक्टैयर वाला नर्मदा रोड तथा रीवा जिले की त्यौंथर तहसील में 56.835 हैक्टैयर वाला घूमा औद्योगिक क्षेत्र शामिल है।
चयनित एजेन्सी को मिलेगी वित्तीय सहायता :
इधर राज्य शासन ने निजी भूमि पर स्थापित ऐसे औद्योगिक क्षेत्र जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित हैं, की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिये चयनित एजेन्सी को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार, 20 एकड़ वाले औद्योगिक क्षेत्र हेतु प्रस्तावित व्यय का 50 प्रतिशत जो अधिकतम डेढ़ करोड़ रुपये होगा, 20 से 50 एकड़ वाले क्षेत्र में प्रस्तावित व्यय का 50 प्रतिशत जो अधिकतम 3 करोड़ रुपये होगा तथा 50 एकड़ से अधिक वाले क्षेत्र में प्रस्तावित व्यय का 50 प्रतिशत जो अधिकतम 5 करोड़ रुपये होगी। यह वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिये योजना को राज्य साधिकार समिति से अनुमोदित कराना होगी।