इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस गुजरात में दुर्घटना का शिकार हो गई। गोधरा-दाहोद हाईवे पर दाहोद के करीब मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। हादसे में 17 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
बताया जा रहा है कि बस को गोधरा-दाहोद हाईवे पर एक दूसरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायलों को गोधरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा मंगलवार सुबह गोधरा तालुका में दाहोद राजमार्ग के पास गढ़चुंदरी गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार इंदौर से जा रही बस सड़क किनारे रिपेयरिंग के लिए खड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क से नीचे पलट गई। मृतक महिला और दो बच्चे धार जिले के रहने वाले थे।
बस गजराज ट्रेवल्स की है जो सोमवार रात को इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी। बस का नंबर एआर 01/T 6915 बताया गया है। हादसा अलसुबह चार बजे दाहोद के पास हुआ है।