दरिद्र ही भगवान, CM शिवराज ने चलित रसोई केंद्रों को दिखाई हरी झंडी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्तमान में प्रदेश में 166 स्थानों पर दीनदयाल रसोई केंद्र हैं..!

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत 25 'चलित रसोई केंद्रों' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दीनदयाल रसोई योजना में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिक निगम इंदौर में 4, भोपाल में 3 और जबलपुर व ग्वालियर में 2-2 चलित रसोई केंद्र शुरू किये जा रहे हैं।

भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क से  'चलित रसोई केंद्रों' को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि दीनदयाल जी उपाध्याय दरिद्र को ही भगवान मानते थे। मध्य प्रदेश में दरिद्र नारायण की सेवा के लिए चलित रसोई केंद्र प्रारंभ किए जा रहे ताकि शहरों में आने वाले मजदूर और अन्य निर्धन व्यक्ति रियायती दर पर भोजन कर सकें और उन्हें कार्यस्थल से अन्यत्र जाने की तकलीफ और राशि खर्च न हो।

वर्तमान में प्रदेश में 166 स्थानों पर दीनदयाल रसोई केंद्र हैं। अब प्रदेश में 25 चलित रसोई केंद्र प्रारंभ हुए हैं। चलित केंद्र की लागत 25 लाख रुपए है।इसमें खाना तैयार करने और गर्म खाना रखने के आधुनिक उपकरण भी रहेंगे।

भोपाल में 3,इंदौर में 4,जबलपुर,ग्वालियर में दो दो चलित केंद्र कार्य करेंगे। इस पहल के लिए सीएम शिवराज ने नगरीय विकास विभाग को बधाई दी है।  इस मौके पर भोपाल की मेयर मालती राय,आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव आयुक्त जनसंपर्क मनीष सिंह भी उपस्थित थे।