MP News: महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ कांग्रेस पूरे मध्य प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चला रही है। इसी सिलसिले में 19 अक्टूबर शनिवार को भोपाल में सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह-कमलनाथ भी शामिल हुए और उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम में एआईसीसी महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।
आपको बता दें कि राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चला रही है। बेटियों की सुरक्षा के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाले गये। 7 अक्टूबर को जहां कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, वहीं 8 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
बेटी बचाओ ज्ञापन 14 अक्टूबर को जारी किया गया, जबकि शनिवार 19 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए और उपवास किया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
भोपाल में मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित उपवास में शामिल हुआ। महिला सुरक्षा कांग्रेस पार्टी की शीर्ष प्राथमिकता है। हम हर स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
MP कांग्रेस ने भी अपने X हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
मर्यादा और विश्वास, बेटियों के लिए उपवास !! बेटियों के मान, सम्मान और सुरक्षा के लिए बेटी बचाओ अभियान के तहत उपवास में कांग्रेस परिवार के सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना कर्तव्य निभाया।
प्रदेश कांग्रेस के "बेटी बचाओ अभियान" के तहत आज प्रदेश स्तरीय "उपवास" में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार की सद्बुद्धि हेतु कामना की गई। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, आनंद चौधरी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्रीगण कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, पीसी शर्मा, लखन घनघोरिया, सुखदेव पाँसे, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायकगण आरिफ़ मसूद, आतिफ़ अकील, सिद्धार्थ कुशवाह, महेश परमार, नितेन्द्र राठौर, विक्रांत भूरिया, सोहन वाल्मीकि, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल सहित पूर्व मंत्रीगण, विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
उपवास कार्यक्रम रोशनपुरा चौक, न्यू मार्केट, भोपाल में सुबह 11 बजे शुरु हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश भर से सभी जिला अध्यक्षों समेत पूर्व पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल और सेक्टर अध्यक्ष शामिल हुए। जिला अध्यक्षों को भी 100-100 कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य दिया गया।