बीच रास्ते में काफिला रोक, सड़क पर CM शिवराज ने खाया भुट्टा


स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल लौटने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को खंडवा-इंदौर हाईवे पर देखा गया..!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज़मीन से जुड़े नेता हैं। आए दिन वे जनता के बीच पहुंच जाते हैं, साथ ही कुछ ऐसा कर देते हैं, जो सभी को हैरत में डाल देता है। 

हाल ही में सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे। वहां से भोपाल लौटने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को खंडवा-इंदौर हाईवे पर देखा गया। सीएम शिवराज ने सड़क किनारे एक दुकान पर जाकर भुट्टे का स्वाद लिया।

बारिश के बीच गर्मा-गरम भुट्टे की खुशबू ने शिवराज सिंह चौहान को अनायास ही अपनी ओर खींच लिया। सीएम अपने काफिले के साथ हाईवे के किनारे रुके और महिला से भुट्टा सिकवाया और उसका लुत्फ़ उठाया। इसी बीच भुट्टा बेचने वाली महिला से भी उन्होंने बातचीत की।

भुट्टा बेचने वाली एक महिला भी शिवराज सरकार की 'लाडली बहना योजना' की तारीफ करते हुए गद्-गद् नज़र आई। सीएम शिवराज ने अपनी प्यारी बहनों के साथ सेल्फी भी ली। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने और अनावरण से पहले यज्ञ में शामिल होने के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के लिए वैदिक धार्मिक पूजा और हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी पूजा में शामिल हुईं। भोपाल सहित खंडवा में सुबह से हो रही बारिश के कारण मुख्यमंत्री हवाई मार्ग की बजाय सड़क मार्ग से ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां सीएम शिवराज ने आदिगुरु शंकराचार्य की तपोस्थली ओंकारेश्वर में शिव प्रतिज्ञा ली।

आपको बता दें कि महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान द्वारा ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठ के मार्गदर्शन में देश के लगभग 300 प्रसिद्ध वैदिक अर्चक वैदिक पद्धति से पूजा और 21 कुंडीय हवन कर रहे हैं। यह 19 सितंबर तक चलेगा।