मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। अब इस घोषणा पर अमल शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों और सभी जिलों के कलेक्टरों समेत संबंधित विभागों को आदेश दिए कि 1 सितंबर 2023 से 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएं।
योजना के तहत महीने में अधिकतम एक सिलेंडर ही इस राशि में मिलेगा। इसके लिए महिला उपभोक्ताओं को पहले सिलेंडर की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। इसके बाद 450 रुपए सिलेंडर के हिसाब से बाकी की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
450 रुपए में सिलेंडर से जुड़ी जरूरी जानकारी-
- उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दर्ज हैं। उनके नाम पर घरेलू गैस कनेक्शन हो।
- सिलेंडर आने पर लाड़ली बहना को पहले पूरी कीमत देनी होगी। बाद में गैस कनेक्शन से लिंक बैंक खाते में राशि लौटाई जाएगी।
-उज्ज्वला योजना में नाम न होने पर अगर लाड़ली बहना योजना में नाम दर्ज हैतो भी 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, क्योंकि राज्य सरकार ने दोनों योजना में पंजीकृत महिलाओं के लिए यह व्यवस्था की है।
-लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन कार्ड, गैस कनेक्शन नंबर और आइडी देनी होगी।
-योजना के अनुसार, महीने में एक ही सिलेंडर अधिकतम दिया जाएगा। उसी महीने उससे अधिक लेने पर पूरी कीमत चुकानी होगी।