राजधानी भोपाल में रिटायर्ड आईएएस प्रभांशु कमल के घर में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा में लिफ्ट मेंटेनेंस करने वाली कम्पनी के कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे का कारण अनट्रेंड मजदूरों से काम कराया जाना बताया जा रहा है।
हादसा कोलार रोड स्थित चूनाभट्टी की पॉश कॉलोनी में हुआ। यहाँ कंफर्ट लेक चालेट नाम के केम्पस के श्रीवास्तवस् होम में लिफ्ट का मेंटेनेंस किया जा रहा था। ये घर रिटायर्ड IAS प्रभांशु कमल का है। इस दौरान लिफ्ट गिर गई और कर्मचारी राजकुमार इसकी चपेट में आ गया।
लिफ्ट से युवक को निकालने के बाद उसे उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट लगाने का काम फाइन स्टार नाम की कंपनी कर रही थी।