MP News: मऊगंज बना एमपी का नया जिला! 53वें जिले के गठन का आदेश जारी


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: इस जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 13 की उपधारा के तहत हुआ है. इसको लेकर सरकार ने आज गजट प्रकाशित किया.

MP News: मध्यप्रदेश में एक और नए जिले का गठन हो गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 नए जिले बनाने की घोषणा की थी, जिसमें मऊगंज और नागदा शामिल हैं.

इसी कड़ी में रीवा जिले की 3 तहसील ‘मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी’ को मिलाकर मऊगंज जिले का गठन करने के आदेश जारी किए गए हैं.

रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज नया जिला बना है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 53 हो गई है. अब मऊगंज जिला बनने के बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें शेष बची हैं. जिसमें हुजूर, हुजूरनगर जवा, त्योंथर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सिमरिया और मनगंवा शामिल है.

सीएम शिवराज ने 5 महीने पहले ही मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी. बता दें कि एमपी में अब तक 52 जिले थे. लेकिन, मऊगंज जिला बनने से 53 जिले हो गए है.