भोपाल: भोपाल में तृतीय राष्ट्रीय डायरेक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय थी ,अध्यक्षता निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने की विशेष अतिथि थे मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार डॉ नवीन आनंद जोशी।
यह जानकारी आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राधेश्याम भार्गव ने देते हुए बताया कि आयोजन में देश के 16 राज्यों से आए वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का परिचय दिया। दो दिन तक चले इस आयोजन में पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा राजस्थान, बिहार ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,गुजरात दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़ से आई महिला पुरुष की अलग अलग 16 टीमों के लगभग 300 खिलाड़ियों (महिला एवं पुरुष) ने भागीदारी की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अफरोज शाह खान , सुबोध श्रीवास्तव, राधेश्याम भार्गव ,रोहित सिंह ठाकुर, जगदीश मालवीय ,आरके जोशी, भानु प्रकाश भारद्वाज के अथक प्रयासों से आयोजन सफल रहा।