MP चुनाव: इंदौर में PM मोदी का रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी रोड शो  के लिए इंदौर पहुंचे . पीएम नरेंद्र मोदी के लिए इंदौर में  जबर्दस्त उत्साह दिखा है . सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग नज़र आ रहे हैं. पीएम मोदी जनता का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. एयरपोर्ट से वे सीधे रोड शो के लिए निकल गए हैं. उनके रोड शो की शुरूआत बड़ा गणपति मंदिर से हुई . पीएम मोदी यहां से खुली जीप में सवार होकर राजबाड़ा तक जाएंगे. 

करीब डेढ़ किलोमीटर का यह रोड शो लगभग 55 मिनट तक चलेगा. पीएम मोदी राजबाड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित करने जाएंगे. मोदी का यह रोड शो इंदौर एक विधानसभा से शुरू होगा जो अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी होकर गुजरेगा. इंदौर एक से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय हैं.