नया बदलाव : सीएम की बैठकों में मिनिट्स बनाने की जिम्मेदारी विभागों को सौंपी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अब जिस विभाग की समीक्षा बैठक होगी, उसके कार्यवाही विवरण यानि मिनिट्स संबंधित विभाग ही तैयार करेगा और उसका सीएम से अनुमोदन करायेगा..!!

भोपाल: नये मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में उनकी अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में नया बदलाव कर दिया है। अब जिस विभाग की समीक्षा बैठक होगी, उसके कार्यवाही विवरण यानि मिनिट्स संबंधित विभाग ही तैयार करेगा और उसका सीएम से अनुमोदन करायेगा।

पहले व्यवस्था थी कि सीएम सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सीएम की विभागीय समीक्षा बैठकों के कार्यवाही विवरण तैयार करते थे और वे ही इसका अनुमोदन सीएम से करवाते थे। लेकिन अब संबंधित विभाग के अधिकृत अधिकारी ही सीएम की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णयों एवं निर्देशों को लिखेंगे तथा बाद में उसे कार्यवाही विवरण में उल्लेखित करेंगे। पहले यह कार्य सीएम सचिवालय के अधिकारी करते थे।