मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने दूसरी सूची के जरिए कई केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारकर सभी को चौंका दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
क्या सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब खुद महाराजा साहब ने ही दे डाला। सवाल के जवाब में, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में हैं। हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है, कि वह उसे दिए गए निर्देशों का पालन करे। लेकिन अपनी सियासी बैटिंग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राजनीति को हमेशा क्रिकेट की तरह फ्रंटफुट पर खेलना चाहिए। राजनीति में कभी कोई पीछे नहीं रहता।
जब सिंधिया से यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से पार्टी (बीजेपी) लेगी। हम सभी कार्यकर्ता हैं और पार्टी हमारे लिए निर्णय लेती है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए सिंधिया ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और बीजेपी कमल के फूल के साथ रहेगी।
पीएम मोदी के प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पीएम मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। वे अपने साथ करोड़ों के तोहफे लेकर आ रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है।
ग्वालियर में 80 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसके लिए मैं पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वे अपने कर कमलों से मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने की योजना शुरू करेंगे। यही भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही भाजपा का लक्ष्य है।