राजधानी भोपाल के सबसे करीबी जिले सीहोर से पुलिस ने चोरों के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ा है। ये आरोपी मोबाइल फोन चुराकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश में बेच दिया करते थे। पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 50 से अधिक मोबाइल फोन जब्त किए।
इन आरोपियों ने पिछले दिनों गोपालपुर में आयोजित सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान कई मोबाइल फोन चुराए थे। पुलिस से मोबाइल चोरी की कई शिकायतें मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी गोपालपुर इंस्पेक्टर आरके और थाना प्रभारी भैरुंदा इंस्पेक्टर कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने पांडागांव से तीन संदिग्ध लड़कों को पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई जिसमें युवक ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। इन लड़को के पास से चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किये गये। गिरफ्तार किये गये इस युवक से पूछताछ के आधार पर इसके अन्य साथियों को गांधीनगर, भोपाल से गिरफ्तार किया गया। युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गए हैं।