भोपाल: राज्य के वन विभाग ने चीता के रहवास क्षेत्र पालपुर कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य का क्षेत्र बढ़ाने के कारण कारण अब श्योपुर वनमंडल का पुनर्गठन कर दिया है।
दरअसल श्योपुर वनमंडल का आंशिक क्षेत्र कूनो में शामिल किया गया है जिसके कारण यह पुनर्गठन किया गया है। अब ग्वालियर वन वृत्त के श्योपुर वनमंडल के अंतर्गत श्योपुर उप वनमंडल का क्षेत्रफल 886.836 वर्ग किमी होगा जिसमें श्योपुर, खाड़ी, बुढेरा परिक्षेत्र/काष्ठगार होंगे तथा उप वनमंडल कराहल 824.409 वर्ग किमी का होगा जिसमें कराहल एवं बड़ौदा परिक्षेत्र होंगे।
इसी प्रकार, विजयपुर उप वनमंडल का क्षेत्रफल 647.074 वर्ग किमी होगा जिसमें विजयपुर पूर्व, विजयपुर पश्चिम और बीरपुर परिक्षेत्र होंगे। इस प्रकार, श्योपुर वनमंडल का कुल क्षेत्रफल 2362.319 वर्ग किमी का होगा। इस पुनर्गठित वनमंडल के उत्तर में चम्बल नदी, राजस्थान की सीमा, मुरैना जिले की सीमा रहेगी जबकि पूर्व में ग्वालियर, शिवपुरी जिले की सीमा एवं कूनो वन्यप्राणी वनमंडल की पश्चिमी सीमा रहेगी।
दक्षिण में कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर की उत्तरी सीमा एवं राजस्थान राज्य की सीमा रहेगा जबकि पश्चिम में पार्वती नदी, राजस्थान राज्य की सीमा रहेगी।