शिवराज ने असम के सीएम से जंगली भैंसों की अच्छी देखभाल करने का वायदा किया


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

असम के ये जंगली भैंसे मप्र के कान्हा टाईगर रिजर्व में बसाये जायेंगे..!

भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के सीएम एचबी सरमा को पत्र लिखकर वायदा किया है कि वे जंगली भैंसों की अच्छी देखभाल करेंगे। चौहान ने यह पत्र असम के जंगलों में रह रहे 20 जंगली भैंसों को प्रथम चरण में मप्र को उपहार में देने के लिये लिखा है। पत्र में चौहान ने असम राज्य की प्रशंसा में लिखा है कि असम अच्छे वनों एवं वन्यप्राणियों के मामले में काफी बेहतर है तथा इनका बेहतर प्रबंधन करने में भी असम आगे है। असम के ये जंगली भैंसे मप्र के कान्हा टाईगर रिजर्व में बसाये जायेंगे। 

पत्र में चौहान ने बताया है कि सालों पहले मध्य भारत के जंगलों में जंगली भैंसों की बहुतयात थी परन्तु फिर इनकी संख्या बहुत कम हो गई। अब सिर्फ छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर ये सीमित संख्या में पाये जाते हैं। इन जंगली भैंसों का ईकोलाजिकल सिस्टम में अहम रोल रहता है। भारत सरकार ने भी असम के जंगली भैंसों को मप्र भेजने की सैध्दांतिक अनुमति दी हुई है।