वित्त विभाग ने सभी विभागों को सरेण्डर बजट की जानकारी देने के लिये कहा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पिछले वित्त वर्ष में विभागों ने कई मदों में पुनर्विनियोजन भी किया है तथा इसकी जानकारी भी अभी तक नहीं भेजी गई है..!!

भोपाल: राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर कहा है कि वे पिछले वित्त वर्ष  2023-24 के अंत में खर्च न की गई राशि को सरेण्डर करने की जानकारी आवश्यक रुप से भेजें। 

दरअसल बजट सरेंण्डर करने की जानकारी विभागों को हर साल 15 जनवरी तक देनी होती है लेकिन वे वित्त वर्ष के अंत में यह जानकारी देते हैं। लेकिन अभी तक गत वित्त वर्ष में सरेण्डर की गई राशि की जानकारी विभागों ने नहीं भेजी है जिससे विनियोग लेखों को अंतिम रुप नहीं दिया जा पा रहा है। 

पिछले वित्त वर्ष में विभागों ने कई मदों में पुनर्विनियोजन भी किया है तथा इसकी जानकारी भी अभी तक नहीं भेजी गई है। केंद्र के प्रधान महालेखाकार ने भी इस बारे में लेख किया है कि बजट सरेण्डर के कारणों एवं पुनर्विनियोजन स्वीकृति आदेशों में कमी/वृध्दि के कारणों का भी स्पष्ट उल्लेख किया जाये।