इंदौर-भोपाल वंदे भारत के रूट में होगा बदलाव, जानिए बड़ा अपडेट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रेलवे किराये में गिरावट से पहले दो महीने का आकलन करेगा..!

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में  किराया कम करने से पहले उनका एक्सटेंशन करने की योजना बनाई है। वर्तमान में ये ट्रेनें पचास प्रतिशत से कम यात्रीभार से चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि इंदौर से भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को झांसी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से जबलपुर के बीच चल रहे वंदे भारत को सतना से रीवा तक ले जाया जाएगा।

एक्सटेंशन के बाद करीब दो महीने तक रेलवे यात्री संख्या और घाटे का आंकलन करेगा। उसके बाद भी ट्रेनें घाटे में चलीं, तो किराये में कमी की जा सकती है। इंदौर-भोपाल और जबलपुर - आरकेएमपी वंदे भारत ट्रेनों को चलते हुए गत 27 जुलाई को एक महीना हो गया। इस अवधि में इन दोनों ही गाड़ियों में यात्रीभार करीब 25 से 30 फीसदी तक रही। रेल अधिकारियों का कहना है कि यात्रीभार की रिपोर्ट रेल मंत्रालय जाएगी, वहां से जो निर्णय होगा, उस पर अमल किया जाएगा।