MP News: स्टूडेंट ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा तो टीचर ने जमकर पीटा, एमपी की घटना


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: शहडोल के एक स्कूल में स्टूडेंट द्वारा जय श्री राम का नारा लगाना एक टीचर को इतना नागवार गुजरा कि उसने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.

MP News: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल यानी 22 जनवरी को होनी है. रामलला के विराजने को लेकर जहां एक तरफ पूरा देश ''राम मय'' हो गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के शहडोल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है.

दरअसल, शहडोल जिले के बुढ़ार थाना इलाके में संचालित ग्रीन बेल्स प्राइवेट स्कूल में कक्षा सातवीं के स्टूडेंट ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद ''जय श्री राम'' के नारे लगा दिए. नारों से इंग्लिश टीचर अब्दुल वाहिद को गुस्सा आ गया. जिसके बाद गुस्साए टीचर ने स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी.

स्टूडेंट ने घर पहुंचते ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद स्टूडेंट के परिजन और स्थानीय लोग बुढार थाने पहुंचे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर जमकर विरोध किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीचर और स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 153, 323, 500, 34, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 के तहत मामला दर्ज कर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में बुढ़ार थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रीन बेल्स स्कूल में एक टीचर के द्वारा स्टूडेंट की पिटाई का मामला आया है. जिसमें पिटाई करने वाले टीचर व स्कूल डायरेक्टर पर केस दर्ज कर लिया गया है. फ़िलहाल, बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.