MP: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार, 21 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे नदियां, नाले और झीलें उफान पर आ गईं। रविवार को सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम के पिपरिया में हुई जहां 9.4 इंच रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
उधर, भारी बारिश के बाद सतपुड़ा बांध के 14 में से 11 गेट खोल दिए गए। भारी बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों में सड़कें अवरुद्ध हो गईं और पानी घुसने से घर एवं इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
इधर बैतूल में सीवन नदी में बाढ़ आ जाने से जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास माचना नदी के ऊपर बना अप ट्रैक धंस गया है, रेलवे ट्रैक सुधारने में जुटा है बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से बैतूल के सारणी में शनिवार रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 8 इंच बारिश हुई।
मौसम विभाग ने सोमवार (22 जुलाई) को भी राज्य के 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी 36 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। रायसेन, श्योपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगांव, राजगढ़, शाजापुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छत्तर कटनी, एक भारी उमरिया और डिंडोरी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई को प्रदेश के रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, दमोह, सिवनी और मंडला में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा बालाघाट, उमरिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, खरगोन, बड़वानी, गुना, खंडवा, अशोकनगर, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, कटनी, पन्ना, तिरु, सिंगरौली, भोपाल ग्वालियर ,जबलपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह 24 और 25 जुलाई को मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, आगर मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पन्ना, छतरपुर, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जद में गरज के साथ बारिश हुई। बारिश की भी संभावना है।
इसी तरह सीहोर के बुधनी में 7.1 इंच, सिवनी के बरघाट में 6.8 इंच, बैतूल के शाहपुरा में 6 इंच, छिंदवाड़ा के तामिया में 6 इंच, बालाघाट के कटंगी में 5.3 इंच, पांढुर्ना के सौंसर में 4.7 इंच बारिश दर्ज की गई है. राशेनली में इंच वर्षा रिकार्ड की गई।