MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मंगलवार यानी कि 29 जुलाई को सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में बी सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है।
प्रदेश के कई ज़िलों में भी लगातार तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस समय प्रदेश में मानसून का सबसे स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि राज्य में पिछले तीन से चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।
इस बीच अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अर्लट जारी किया है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य की कई सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रविवार 27 जुलाई को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश के चलते रेड,येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पहली बार इंदौर-उज्जैन दोनों संभागों के सभी 15 जिलों में एक साथ रेड और येलो अलर्ट चेतावनी जारी किया गया है। इसके अलावा, शेष जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले चार दिन 28-29-30 और 31 जुलाई के लिए राज्य के कई इलाकों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू, चंडीगढ़, बरेली, गोरखपुर, पटना, बांकुरा, कोलकाता से अवदाब क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक मानसूनी द्रोणिका बन रही है। बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब क्षेत्र फिलहाल पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और उसके आसपास के उत्तरी ओडिशा व झारखंड तक पहुँचने की संभावना है। हरियाणा के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक निम्न दाब क्षेत्र, दो मानसूनी द्रोणिकाओं और दो चक्रवाती परिसंचरणों के कारण एक मजबूत वर्षा प्रणाली बनी है। इसका प्रभाव अगले 4 दिनों यानी जुलाई में भारी बारिश के साथ समाप्त होगा। 28-29-30 और 31 जुलाई को अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अगस्त की शुरुआत में भी बारिश (भारी बारिश) का दौर जारी रहेगा।