भोपाल। राज्य सरकार ने श्रम संगठन में पदस्थ सभी शासकीय कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय विवरण (ACR) और वार्षिक संपत्ति विवरण (APR) इसी वर्ष से ई-HRMS पोर्टल के माध्यम से दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
श्रमायुक्त तन्वी हुडा द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक कर्मचारी की प्रोफाइल पोर्टल पर पूर्ण एवं स्वीकृत हो, मैदानी कार्यालयों एवं मंडलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।अब समस्त ACR/APR ऑनलाइन प्रणाली में ही दर्ज किए जाएंगे।
इस कदम से कर्मचारी प्रबंधन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित होने की उम्मीद है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी