अब जीएम एवं एमडी को आवंटित वाहन एसीएफ को दिये जायेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संघ मुख्यालय की ओर से जीएम एवं एमडी को वाहन उपलब्ध कराये गये हैं..!!

भोपाल: राज्य लघु वनोपल संघ वनोपज का व्यापार वन वृत्त के वन संरक्षक जिसे महाप्रबंधक कहा जाता है और वनमंडी के डीएफओ जिसे प्रबंध संचालक कहा जाता है, के माध्यम से करता है। इसके लिये संघ मुख्यालय की ओर से जीएम एवं एमडी को वाहन उपलब्ध कराये गये हैं। 

राज्य लघु वनोपज संघ के संचालक मंडल ने निर्णय लिया है कि अब जीएम एवं एमडी को उपलब्ध कराये गये वाहन जिला यूनियनों में पदस्थ सहायक वन संरक्षक यानि एसीएफ को आवंटित किये जायें क्योंकि वन मुख्यालय ने सीएफ एवं डीएफओ को नये वाहन उपलब्ध करा दिये हैं। संघ के ये पुराने वाहन उन्ही एसीएफ को दिये जायेंगे जिनके पास वन मुख्यालय से वाहन नहीं मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि भोपाल स्थित वन मुख्यालय ने 29 करोड़ रुपयों में 108 बोलेरो नियो, 27 बोलेरो, 65 स्कार्पियों, 4 सियाज कार और दस ट्रक की खरीदी की है जिनका वितरण मुख्यालय सहित फील्ड के अधिकारियों में किया गया है।