केरल में पवित्र पर्व ओणम(ONAM) की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने दी बधाई


स्टोरी हाइलाइट्स

णम(ONAM) एक कृषि(AGRICULTURE) पर्व है। मलायलम कैलेंडर के चिंगम माह में 22वें नक्षत्र तिरुवोणम के दिन हर साल ओणम(ONAM) का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व की खासियत यह है कि पूरे राज्यवासी मनाते हैं

केरल में पवित्र पर्व ओणम(ONAM) की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

ओणम(ONAM) एक कृषि(AGRICULTURE) पर्व है। मलायलम कैलेंडर के चिंगम माह में 22वें नक्षत्र तिरुवोणम के दिन हर साल ओणम(ONAM) का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व की खासियत यह है कि पूरे राज्यवासी मनाते हैं, वो चाहे किसी भी धर्म के हों।



ओणम(ONAM) के मौके पर भगवान महाबली का रूप धारण किए एक कलाकार।

नई दिल्ली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने केरल के प्रसिद्ध त्योहार ओणम(ONAM) की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'ओणम(ONAM) के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम(ONAM) का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।'

वहीं, प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ओणम(ONAM) की बधाइयां देते हुए कहा है कि यह सद्भाव का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह अपने कठिन परिश्रमी किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में सबके आनंद और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही पीएम ने कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से को भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ओणम(ONAM) का महत्व बताया था।



ओणम पर बधाई। यह एक अनूठा त्योहार है, जो सद्भाव का जश्न मनाता है। यह हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। सभी को आनंद और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले

എല്ലാ മലയാളികൾക്കും ഹൃദയം നിറഞ്ഞ ഓണാശംസകൾ നേരുന്നു. ഓണം സൗഹാർദത്തിന്റെയും ഐക്യത്തിന്റെയും ആഘോഷമാണ്. കഠിനാധ്വാനികളായ നമ്മുടെ കർഷകരോട് നന്ദി പ്രകടിപ്പിക്കാനുള്ള ഒരു അവസരം കൂടിയാണ് ഈ ഉത്സവം. ഈ ഓണക്കാലത്ത് എല്ലാവർക്കും ആയുരാരോഗ്യസൗഖ്യവും സന്തോഷവും നേരുന്നു.

नरेन्द्र मोदी
[embed]https://twitter.com/narendramodi/status/1300266943987867651?s=20[/embed] उधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी केरल वासियों को ओणम(ONAM) के त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ओणम(ONAM) के आनंदमयी अवसर पर बधाइयां। इस पवित्र पर्व पर भगवान महाबली हम सभी को शक्ति, स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।' दरअसल, ओणम(ONAM) एक कृषि(AGRICULTURE) पर्व है। मलायलम कैलेंडर के चिंगम माह में 22वें नक्षत्र तिरुवोणम के दिन हर साल ओणम(ONAM) का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व की खासियत यह है कि पूरे राज्यवासी मनाते हैं, वो चाहे किसी भी धर्म के हों। पुरानी मान्यता है कि ओणम(ONAM) के दिन राजा महाबली की आत्मा केरल आकर राज्यवासियों को आशीर्वाद देती है।