ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) को भी मिलेगा आधार नंबर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्र सरकार के इस निर्णय की सूचना मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को प्राप्त हुई है..!

भोपाल। भारत सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) धारकों को बड़ी राहत दी है। अब वे भी भारत में अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त या हस्तांतरण के लिए आधार नंबर प्राप्त कर सकेंगे, बशर्ते उन्होंने एक वर्ष में कम से कम 182 दिन भारत में निवास किया हो।

केंद्र सरकार के इस निर्णय की सूचना मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को प्राप्त हुई है, जिन्होंने इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से सभी विभाग प्रमुखों को सर्कुलेट कर दिया है।