स्टोरी हाइलाइट्स
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी...
Pakistani Terrorist: पाकिस्तानी आतंकवादी दिल्ली में गिरफ्तार, AK-47,ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट भी बरामद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी नागरिकता वाले एक आतंकी को लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आतंकी भारतीय नागरिकता के फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहा था. फिलहाल इलाके में तलाश की जा रही है. पता चला है कि इस पाकिस्तानी आतंकी के पास से AK-47 राइफल, एक ग्रेनेड, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ 60 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं.
आतंकी की पहचान मोहम्मद असरफ उर्फ अली के रूप में हुई है. आतंकी पाकिस्तान के नरोवाल का रहने वाला है. पाकिस्तानी आतंकी छह भारतीय पासपोर्ट के साथ लंबे समय से लक्ष्मीनारायण इलाके में रह रहा था. इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके नेटवर्क और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्र के दौरान कुछ बड़ा प्लान किया जा सकता था.
https://twitter.com/ANI/status/1447818442669637639?s=20
डीसीपी पीएस कुशवाहा के मुताबिक आतंकी हमलों को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि राजधानी में आतंकी हमला हो सकता है, इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी जिला पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को अलर्ट कर दिया था. अब इस संदिग्ध आतंकी को एक गुप्त सूचना पर पकड़ा गया है. गिरफ्तार मोहम्मद अशरफ को यूएपीए एक्ट, एक्सप्लोसिव एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि मामलों में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भारत में उसकी मदद कौन कर रहा था. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस रास्ते से भारत पहुंचा और इस पूरी साजिश में उसके साथी कौन था.