छोड़ना चाहता हूं, मगर सीएम पद मुझे नहीं छोड़ता, गहलोत ने कह दी मन की बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

गहलोत ने चिरंजीवी योजना के तहत हार्ट ट्रांसप्लांट कराने वाली अलवर की रहने वाली धौली देवी से संवाद में यह बात कही..!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऑर्गन डोनेशन महादान अभियान और ऑर्गन ट्रांसप्लांट कार्यक्रम में कहा कि 'मैं कई बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की सोचता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री का पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।' गहलोत ने चिरंजीवी योजना के तहत हार्ट ट्रांसप्लांट कराने वाली अलवर की रहने वाली धौली देवी से संवाद में यह बात कही। इसे सुनते ही वहां का माहौल हंसी-ठहाकों से गूंज उठा। 

धौली देवी ने कहा कि मैं यही कामना करती हूं कि आप ही मुख्यमंत्री रह जाएं। इस पर गहलोत बोले- आप तो कह रही हो कि मैं ही लगातार मुख्यमंत्री रहूं, मैं खुद भी यह कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री पद मुझे छोड़ नहीं रहा। अब आगे देखते हैं क्या होता है?