ब्रिटिशकाल में बना बालाघाट का रेंजर्स कॉलेज पुनर्जीवित होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बालाघाट में रेंजर कॉलेज की स्थापना अंग्रेजी शासन के दौरान वर्ष 1907 में की गई थी..!!

भोपाल: मप्र सरकार बालाघाट में बने रेंजर्स कॉलेज को पुनर्जीवित करने जा रही है। इसके निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को दे दिये हैं। उल्लेखनीय है कि बालाघाट में रेंजर कॉलेज की स्थापना अंग्रेजी शासन के दौरान वर्ष 1907 में की गई थी। बालाघाट में 1979 से रेंजरों को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, लेकिन 2014 के बाद से यहां पर प्रशिक्षण दिया जाना बंद कर दिया गया। इससे मप्र में वन विभाग के अंतर्गत नियुक्त रेंजर्स प्रशिक्षण के लिये अन्य राज्यों के रेंजर्स कॉलेज में भेजे जाते हैं। 

बालाघाट के रेंजर्स कॉलेज में अभी वनरक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है क्योंकि आवश्यक सुविधायें न होने के कारण केंद्र सरकार के डायरेक्टोरेट फारेस्ट एजुकेशन देहरादून ने रेंजर्स के प्रशिक्षण के लिये इसे मान्यता नहीं दी है। इसलिये अब इस कॉलेज को पुनर्जीवित करने के लिये इसका पुनर्निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है जिसके लिये पहले चरण में डीपीआर बनेगी तथा उसके बाद निर्माण एजेंसी चयनित होगी। पुनर्निर्माण तक इस कॉलेज के वर्तमान स्टाफ एवं प्रशिक्षणरत वनरक्षकों को समीप के ही अन्य सरकारी भवन में शिफ्ट किया जायेगा।