भोपाल: मप्र सरकार ने श्रम विभाग के अधीन गठित राज्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिये गेस्ट हाऊस योजना जारी कर दी है। ये गेस्ट हाऊस सभी सोलह नगर निगम यानि इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, रतलाम, रीवा, सिंगरौली, सतना, जबलपुर, कटनी, मुरैना, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में बन रहे हैं।
इन योजना का उद्देश्य काम की तलाश में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पलायन कर नगरीय क्षेत्रों में आने वाले निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को रात्रि विश्राम हेतु बेहतर आवास एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाना है। इन गेस्ट हाऊस का नाम श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी निर्माण श्रमिक विश्राम गृह होगा जिसमें 25-25 बिस्तर क्षमता वाले चार हॉल (महिला एवं पुरुष हेतु दो-दो हॉल) होंगे। इस प्रकार, गेस्ट हाऊस की कुल क्षमता सौ बिस्तर की होगी।
इसमें भोजन बनाने हेतु किचन एवं स्टोर, भोजन करने हेतु हॉल, टीवी युक्त वेटिंग रुम, केयरटेकर का कमरा, दिव्यांगों के आवागमन की सुविधा हेतु रैम्प, पीने का स्वच्छ पानी, महिला एवं पुरुष हेतु पृथक-पृथक वॉशरुम तथा बाथरुम होंगे।
निर्माण श्रमिक अथवा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों द्वारा एक बार में अधिकतम 7 दिन तक तथा एक माह में अधिकतम 15 दिन हेतु गेस्ट हाऊस का उपयोग रात्रि विश्राम हेतु किया जा सकेगा। गेस्ट हाऊस के संचालन में आने वाले व्यय की भरपाई एवं संचालन हेतु कर्मकार कल्याण मंडल अलग से विस्तृत निर्देश जारी करेगा। यह योजना 1 जनवरी 2025 से प्रभावशील की गई।