देखिए कैसा होगा इंदौर का 7 मंजिला नया रेलवे स्टेशन! सुविधाएं होंगी टॉप क्लास


स्टोरी हाइलाइट्स

Indore New Railway Station: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को नया रेलवे स्टेशन मिलने वाला है. नया रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा.

Indore New Railway Station: मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर कहें जाने वाले इंदौर को जल्द ही नया रेलवे स्टेशन मिलने वाला है. इस रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार हो गया है.

इसे पूरी तरह एयरपोर्ट की तर्ज पर ही बनने का प्लान है. इस मास्टर प्लान के तहत आगामी 50 साल के हिसाब से स्टेशन को विकसित किया जाएगा.

वहीं, ख़ास बात यह हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 26 फरवरी को वर्चुअली रूप से इस नए रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे.

जानिए, इंदौर के नए रेलवे स्टेशन की कुछ ख़ास बातें..!!

1. इंदौर के नए रेलवे स्टेशन की भव्य इमारत सात मंजिला होगी और वर्तमान स्टेशन भवन से 10 गुना बड़ी नज़र आएगी.

2. नया रेलवे स्टेशन करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इस स्टेशन को विकसित आने वाले 50 सालों को देखते हुए किया जाएगा.

3. नए रेलवे स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार और रूफ प्लाजा से लेकर एक्जीक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र का हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, वाई-फाई जैसी कई टॉप सुविधाएं मिलेंगी.

4. इस नए रेलवे स्टेशन में 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर होंगे.

5. फ़िलहाल, इंदौर रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म है. यहां से रोज 68 ट्रेनें गुजरती हैं. करीब 35 हजार यात्री रोज़ाना सफर करते हैं.