भोपाल: ईओडब्ल्यू द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की छानबीन गुरुवार को भी जारी रही। जांच के दौरान सरवटे का मंडला के कान्हा नेशनल पार्क के पास जमीन और रिसॉर्ट का पता चला है। ईओडब्ल्यू एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के मोचा में सरवटे की जमीन मिली है। समूची प्रॉपर्टी का मूल्यांकन किया जा रहा है।
दस लग्जरी कमरों का रिसॉर्ट, ढाबा भी है..
मंडला में पार्क के मराठा रेस्टोरेंट के बगल में 10 लग्जरी कमरों का नवनिर्मित रिसॉर्ट भी मिला है। इसके सामने के हिस्से में दुकानें हैं। मंडला के ही बबेहा गांव में नेशनल हाईवे-30 पर ढाबा भी मिला है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू ने सरवटे के रामपुर स्थित शासकीय आवास की जांच के दौरान भारी मात्रा में जब्त की गई महंगी शराब के आधार पर की है। टीम गुरुवार को भी सर्वटे के मामले की जांच में जुटी रही। छानबीन में उनके आवास से जब्त अभिलेखों में कुछ किराए के अनुबंध पत्र भी मिले हैं।
गणेश पाण्डेय