वनडे रैंकिंग में रोहित ने विराट को पछाड़ा, टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज़


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शुभमन गिल दूसरे, रोहित छठे और विराट कोहली वर्तमान नौवें नंबर पर हैं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं..!

मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार लय में चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में पांच स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजों की सूची में। छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है। वहीं शुभमन गिल दूसरे, रोहित छठे और विराट कोहली वर्तमान नौवें नंबर पर हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं। 

छठे से तीसरे स्थान पर पहुंचे डि कॉक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक दो शतकीय पारियों (श्रीलंका के खिलाफ 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109) के बाद छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी रासी वैन डर डुसेन को चौथे स्थान पर खिसका दिया। इस सूची में बड़ा सुधार करने वालों में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (19 स्थान के सुधार के साथ 18वें पायदान ) और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ( 16 स्थान के सुधार के साथ 27वें पायदान पर) शामिल हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित का शानदार फॉर्म

रोहित इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन मैचों में 217 बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 86 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 131 रन बनाए थे। बता दें कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम वर्ल्ड कप में सात शतक हैं। उन्होंने सचिन के छह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा है।