रोहित-विराट ने किया निराश, शाहीन अफरीदी के फिर बने शिकार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पकिस्तान के लेफ्टआर्म स्पीड स्टार शाहीन अफरीदी के सामने दोनों बल्लेबाज़ असहाय नज़र आये और सस्ते में ही अपना विकेट गँवा बैठे..!

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। पकिस्तान के लेफ्टआर्म स्पीड स्टार शाहीन अफरीदी के सामने दोनों बल्लेबाज़ असहाय नज़र आये और सस्ते में ही अपना विकेट गँवा पवेलियन लौट आये।

कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब रही। कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर और विराट कोहली केवल चार रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों को ही शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। शाहीन अफरीदी इससे पहले भी दोनों बल्लेबाज़ों के लिए खतरा साबित हो चुके हैं। रोहित और विराट ने शाहीन से निपटने के नेट्स पर कई लेफ्टआर्म गेंदबाज़ों का सामना भी किया था लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। वहीं, दो स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप चहल टीम में शामिल हुए। मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर को टीम मैनेजमेंट ने मौका दिया है। पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।