श्रीलंका ने कल एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया. इससे श्रीलंका ने अपनी 12वीं बार एशिया कप फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच डीएलएस के मुताबिक खेला गया था और फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. अब वे 17 तारीख को भारत के खिलाफ फाइनल में खेलेंगे. मैच को पहले 45-45 ओवर का होना था, लेकिन मैच के बीच में बारिश की वजह से मैच 42-42 ओवर का हो गया.
डीएलएस नियम के मुताबिक श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य मिला
एशिया कप 2023 में कल पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार ने 47 रन बनाए और रिजवान के साथ अहम शतकीय साझेदारी की. डीएलएस नियम के मुताबिक श्रीलंकाई टीम को 252 रन का लक्ष्य मिला. श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 91 रन बनाए, इसके अलावा चैरिथ असलांका ने नाबाद 49 और सधिरा समरविक्रमा ने भी 48 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
आखिरी ओवर का रोमांच
कल का मैच बेहद रोमांचक रहा और मैच का फैसला आखिरी गेंद पर आया. इस मैच में श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी, जिसमें पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 2 रन बने. इसके बाद चौथी गेंद पर श्रीलंका ने अपना आठवां विकेट खो दिया और मैच पाकिस्तान की ओर मुड़ गया और श्रीलंका को आखिरी दो गेंदों पर 6 रन चाहिए थे और उसके पास केवल दो विकेट थे. हालांकि पांचवीं गेंद पर असलंका ने चौका लगाया और बाद में आखिरी गेंद पर दो रन लेकर टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब 17 तारीख को फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारतीय टीम से होगा, जो 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी.