IND V/s AUS: टीम इंडिया से छीनी जीत, अब रोहित की बराबरी पर मैक्सवेल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ग्लेन मैक्सवेल की 48 बॉल पर 104 रन की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया से जीत छीन ली..!!

पांच मैचों के टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मैक्सवेल की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से वापसी की है। ग्लेन मैक्सवेल की 48 बॉल पर 104 रन की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया से जीत छीन ली।

इस शतकीय पारी के साथ ही मैक्सवेल ने इंटरनेशनल T-20 में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। इस पारी के साथ अब  मैक्सवेल के भी इंटरनेशनल T-20 में चार शतक हो गए।

गुवाहाटी में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की जीत में मैक्सवेल ने धमाके दार पारी खेली। मैक्सवेल ने 48 बॉल पर 104 रन की विस्फोटक पारी में 8 चौके और 8 छक्के जमाए। आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने चार बॉल खेली और चारो पर चौका जड़ा।  

मैक्सवेल और कप्तान मैथ्यू वेड के 16 बॉल पर नाबाद 28 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो ओवर में 45 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज़ की। भारत के खिलाफ 223 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन ही बनाए थे।

मैक्सवेल और मैथ्यू वेड ने अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में जबर्दस्त बल्लेबाज़ी कर टारगेट हासिल कर लिया। सीरीज़ का अगला मुकाबला रायपुर में एक दिसंबर को खेला जाएगा।